बिग बॉस में अर्चना ने करवाई तीन जिगरी दोस्त शालीन-टीना -सुंबुल की लड़ाई, इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में अर्चना ने करवाई तीन जिगरी दोस्त शालीन-टीना -सुंबुल की लड़ाई, इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

MUMBAI. बिग बॉस-16 में जमकर रायता फैलने लगा है। हर दिन कुछ नया हो रहा है। बिग-बॉस के लेटेस्ट एपिसोड़ में अर्चना गौतम की वजह से टीना,सुंबुल और शालीन भनोट के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। तीनों के बीच अर्चना ने आग लगाई। इस कारण सुबह-सुबह ही घर में महाभारत हो गई। दरअसल ये लड़ाई घर की साफ-सफाई को लेकर हुई थी। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)




टीना-शालीन में हुई लड़ाई



बिग-बॉस के लेटेस्ट एपिसोड़ में अर्चना सुबह-सुबह ही लड़ने लगती हैं। वह घर में साफ-सफाई को लेकर बात करती है। वह टीना को सफाई करने को लेकर सुनाने लगती है। अर्चना कहती हैं कि सुंबुल तौकीर घर में सबसे ज्यादा काम करती हैं। वह सुंबुल के लिए 'बेचारी' शब्द का इस्तेमाल भी करती हैं। ये सुनकर टीना बुरी तरह से भड़क जाती है। अर्चना की बातों पर टीना भी करारा जवाब देती है। वह कहती है कि वह घर का हर काम करती हैं लेकिन हमेशा तो करती नहीं रहेंगी। इस बीच वह शालीन को भी कहती हैं कि जब मैं आपसे बार-बार कहती हूं कि आप सफाई कर लीजिए। तब आप भी नहीं करते। इसके बाद  टीना और शालीन के बीच लड़ाई शुरु हो जाती है। बाद में ये लड़ाई इस कदर तक बढ़ जाती है कि तीन जिगरी दोस्तों में दरार पड़ती दिखती है।  




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



ये खबर भी पढ़ें....






ये हुए इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट 



घर में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ। बिग बॉस कहते हैं कि आज घर में किलर घूम रहा है और वह सामान के बदले लोगों को मार रहा है और ठुकराई हुई जनता में से जो आज गोली खाएगा उनमें से कोई एक घर से  बेघर होने के लिए नॉमिनेट होगा। बिग बॉस ने बताया कि उन्हें मारने वाले किलर शिव,निमृत और टीना होंगे। टास्क खत्म होने के बाद घर से बेघर होने के लिए अर्चना, अंकित, सुंबुल, सौंदर्या इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते है।  इनके अलावा, एमसी स्टैन को शालीन के साथ लड़ाई की वजह से शो से चार हफ्तों के लिए सीधा नॉमिनेट किया गया है। इसी के साथ इस हफ्ते 5 सदस्य नॉमिनेट होते है। 




— ColorsTV (@ColorsTV) November 22, 2022



 


बिग बॉस 16 बिग बॉस नॉमिनेट  कंटेस्टेंट्स अर्चना ने शालीन-टीना और सुंबुल में लगाई आग Bigg Boss nominated contestants Archana fought between Shaleen Tina Sumbul bigg boss 16
Advertisment